स्किन केयर

गर्मियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाने के 5 कमाल के फायदे! स्किन बनेगी सुपर फ्रेश और ग्लोइंग, जानें कैसे

गर्मियों में गुलाब जल चेहरे पर लगाने से स्किन न सिर्फ फ्रेश और ग्लोइंग दिखती है, बल्कि पिम्पल्स और इरिटेशन जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है। जानिए कैसे रात में गुलाब जल लगाने से आपकी स्किन का हेल्थ और ब्यूटी दोनों को मिलेगा जबरदस्त फायदा!

By Divya Pawanr
Published on
गर्मियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाने के 5 कमाल के फायदे! स्किन बनेगी सुपर फ्रेश और ग्लोइंग, जानें कैसे
गर्मियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाने के 5 कमाल के फायदे! स्किन बनेगी सुपर फ्रेश और ग्लोइंग, जानें कैसे

अक्सर गर्मियों मे चेहरे में तेज धूप होने के कारण काफी टेनिग हो जाती है, इसलिए इस टाइम पे गुलाब जल का यूज करना काफी अच्छा होता है,और साथ में गर्मी की वजह से स्किन पर काफी पसीना, चिपचिपाहट और इरिटेशन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसलिए हमेशा रात में सोने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाना स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि गुलाब जल स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेटेड और फ्रेश बनाए रखता है। इसलिए इस आर्टिकल में हमने आपको रात में गुलाब जल (Rose Water) लगाने के कुछ शानदार फायदों के बारे में बता पूरी अच्छी तरह से बताया है।

स्किन को बनाए यंग और हेल्दी

जब आप गुलाब जल को एक नैचुरल टोनर (Natural Toner) की तरह यूज करेंगे तो वह आपकी चेहरे की स्किन के pH लेवल को संतुलित करता है, जिससे स्किन का टेक्सचर अच्छा और ग्लोइनग रहता है। अगर आप रोजाना रात में सोने से पहले रोज नियमित रूप से लगाते है तो इससे आप अपने चेहरे को यंग रख सकते है , चूँकि गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को डैमेज से बचाते हैं। और उसे हेल्दी बनाए रखते हैं।

सनबर्न और जलन से राहत

जैसे आप सभी लोग जानते हैं, की तेज धूप पसीना से चेहरे मे जलन का होना बहुत सी नॉर्मल बात है। लेकिन अगर आप गुलाब जल का यूज करेंगे तो इससे त्वचा को ठंडक पहुंच जाती है और चेहरे पर होने वाली जलन से भी राहत देता है। और साथ में लालपन या खुजली जैसी समस्याएं भी कम हो जाती हैं। इसके अलावा अगर आपको रोज वाटर पूरे चेहरे पर लगाने मे दिक्कत होती है तो आप गुलाब जल को कॉटन में लेकर सीधे प्रभावित हिस्से पर भी लगा सकते हैं।

स्किन को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनाए

गुलाब जल में मौजूद हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज स्किन को अंदर से सॉफ्ट बना देता है।और साथ ही स्किन की ड्राइनेस को दूर कर उसे और अधिक ग्लोइंग बना देता है। रात में गुलाब जल लगाने से स्किन को पोषण मिलता है, जिससे वह दिनभर की थकावट के बाद तरोताजा नजर आती है। इससे स्किन पर किसी भी तरह की ड्राईनेस या रफनेस की समस्या नहीं होती।

यह भी देखें Ayurvedic Face Mask: स्किन के लिए चमत्कारी हैं ये आयुर्वेदिक फेस मास्क – जानिए कैसे करें घर पर तैयार

Ayurvedic Face Mask: स्किन के लिए चमत्कारी हैं ये आयुर्वेदिक फेस मास्क – जानिए कैसे करें घर पर तैयार

यह भी पढें-चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने का रामबाण इलाज! फिटकरी से पाएं बेदाग चमकदार त्वचा, जानें 5 आसान तरीके

पिम्पल्स और बैक्टीरिया से बचाव

गुलाब जल में एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) के गुण भी शामिल होते हैं, जो स्किन को पिम्पल्स और बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाते हैं। इसलिए जब आप रात में सोने से पहले गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन पर करते है तो इससे पिंपल्स की समस्या पहले से काफी कम हो सकती है। क्योंकि यह रोमछिद्रों को क्लीन करने और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। नियमित उपयोग से चेहरा साफ और स्मूद नजर आता है।

स्किन को बनाए फ्रेश और ग्लोइंग

रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है और सुबह उठते ही चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखाई देता है। गुलाब जल की ठंडक और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज स्किन को रिफ्रेशिंग फील देती हैं। इससे चेहरा हेल्दी और रिफ्रेश दिखता है, और दिनभर की थकावट भी खत्म हो जाती है।

यह भी देखें कैस्टर ऑयल से पाएं बालों और त्वचा को नैचुरल ग्लो! जानें इसके जबरदस्त फायदे

कैस्टर ऑयल से पाएं बालों और त्वचा को नैचुरल ग्लो! जानें इसके जबरदस्त फायदे

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें