स्किन केयर

गर्मियों में सुबह उठते ही करें ये 5 काम – स्किन की चिपचिप होगी छूमंतर

गर्मियों की चिपचिपाहट और ऑयली स्किन से परेशान हैं? जानिए वो 5 आसान सुबह के स्टेप्स, जिन्हें अपनाकर आपकी त्वचा दिनभर ताजा, साफ और दमकती रहेगी – और वो भी बिना किसी महंगे स्किन प्रोडक्ट के!

By Divya Pawanr
Published on
गर्मियों में सुबह उठते ही करें ये 5 काम – स्किन की चिपचिप होगी छूमंतर

गर्मियों में सुबह उठते ही करें ये 5 काम – स्किन की चिपचिपाहट को दूर करने का यह सबसे कारगर और असरदार तरीका है। गर्मी के मौसम में स्किन पर पसीना, धूल-मिट्टी और तेल का असर तेजी से दिखाई देता है, जिससे चेहरा चिपचिपा, थका हुआ और बेजान लगने लगता है। ऐसे में सुबह की शुरुआत कुछ खास स्किनकेयर आदतों के साथ करना बेहद जरूरी हो जाता है।

यह भी देखें: बाजरा सिर्फ खाने से नहीं, बालों के लिए भी है फायदेमंद! जानें सर्दियों में इसके जबरदस्त फायदे

ठंडे पानी से दिन की शुरुआत करें

Face wash

गर्मियों में सुबह की पहली स्किन केयर आदत ठंडे पानी से चेहरा धोना होनी चाहिए। यह न केवल त्वचा को जगाता है बल्कि स्किन के पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल और पसीने को साफ करके ठंडा पानी त्वचा को फ्रेश और एनर्जेटिक बनाता है। दिनभर की चिपचिपाहट को रोकने की यह पहली और सबसे आसान तकनीक मानी जाती है।

नेचुरल क्लिंजर से करें त्वचा की सफाई

सुबह के समय जब त्वचा सबसे ज्यादा संवेदनशील होती है, तब हल्का और नेचुरल क्लींजर स्किन को बैलेंस करता है। गर्मियों में त्वचा की सतह पर रातभर जमा तेल और गंदगी को हटाने के लिए सल्फेट-फ्री और हर्बल फेस वॉश का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। यह स्किन को डीप क्लीन करता है लेकिन नमी बरकरार रखता है, जिससे चेहरा सॉफ्ट और क्लियर दिखाई देता है।

टोनर से पोर्स को करें टाइट

Skin toner

चेहरा धोने के बाद नेचुरल टोनर जैसे गुलाब जल या खीरे का रस स्किन के PH को संतुलित करता है और खुले पोर्स को सिकोड़ता है। गर्मियों में टोनर स्किन को ठंडक देने का काम करता है, जिससे चेहरा ज्यादा देर तक फ्रेश और ड्राई बना रहता है। टोनर त्वचा को ऑयल-फ्री रखने में बड़ा रोल निभाता है और स्किन की हेल्थ को बेहतर करता है।

यह भी देखें लहसुन का तेल स्किन को कैसे पहुंचाता है फायदा? जानें इसके चमत्कारी लाभ और इस्तेमाल का सही तरीका!

लहसुन का तेल स्किन को कैसे पहुंचाता है फायदा? जानें इसके चमत्कारी लाभ और इस्तेमाल का सही तरीका!

यह भी देखें: 8 benefits of amla: आंवला के 8 अद्भुत फायदे! जानिए कैसे यह आपका स्वास्थ्य सुधार सकता है

जल-आधारित मॉइस्चराइज़र

गर्मियों में भी मॉइस्चराइज़र लगाना उतना ही जरूरी है जितना सर्दियों में। बस फर्क इतना है कि आपको हल्का, जल-आधारित (water-based) मॉइस्चराइज़र चुनना है, जो स्किन को हाइड्रेट भी करे और चिपचिपाहट भी न छोड़ें। सुबह इसे लगाने से दिनभर स्किन में नमी बनी रहती है और डिहाइड्रेशन या ड्राय पैचेज से बचा जा सकता है।

सनस्क्रीन के बिना न करें बाहर निकलने की गलती

Sunscreen

गर्मियों की तेज धूप त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए बाहर निकलने से पहले SPF 30 या उससे अधिक का सनस्क्रीन लगाना अनिवार्य है। यूवी किरणें स्किन को टैन करती हैं, जलन और रैशेज का कारण बनती हैं। हर सुबह एक अच्छा सनस्क्रीन चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाकर दिनभर की सुरक्षा पाई जा सकती है। यह स्किन एजिंग को भी धीमा करता है और त्वचा को हेल्दी बनाए रखता है।

यह भी देखें: पेट से बार-बार आती है गुड़गुड़ की आवाज? इन 4 बीमारियों का हो सकता है संकेत, तुरंत करें यह उपाय!

यह भी देखें Tan Removal Face Pack: धूप से बेजान हो गई स्किन? ये देसी फेस पैक देगा इंस्टेंट ग्लो और हटाएगा टैनिंग

Tan Removal Face Pack: धूप से बेजान हो गई स्किन? ये देसी फेस पैक देगा इंस्टेंट ग्लो और हटाएगा टैनिंग

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें