स्किन केयर

गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक ऐसे लगाएं, चेहरे का खोया निखार आएगा वापस

गर्मियों में स्किन को धूप, धूल और ऑयल से राहत देने के लिए अपनाएं मुल्तानी मिट्टी के ये असरदार फेस पैक। जानिए कैसे इन घरेलू नुस्खों से आपका चेहरा फिर से दमक उठेगा!

By Divya Pawanr
Published on
गर्मियों में लगाएं मुल्तानी मिट्टी, लौटेगा चेहरे का निखार

गर्मियों का मौसम त्वचा पर गहरा प्रभाव डालता है। तेज़ धूप, उमस और पसीना मिलकर स्किन को बेजान, चिपचिपी और टैन कर देते हैं। इसी कारण स्किन को नेचुरल ठंडक और डीप क्लीनिंग की ज़रूरत होती है, जो मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s Earth) जैसे पारंपरिक घरेलू नुस्खों से पूरी की जा सकती है। यह प्राकृतिक तत्व न सिर्फ स्किन को साफ़ करता है, बल्कि इसके खोए निखार को भी वापस लाता है।

यह भी देखें: सिर्फ दांत नहीं, जीभ भी कर सकती है बीमार! ओरल हेल्थ के लिए फॉलो करें ये 5 ज़रूरी टिप्स

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का शीतल पैक

Multani mitti face pack

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का मिश्रण गर्मियों की गर्मी से राहत दिलाने वाला सबसे कारगर फेस पैक है। यह त्वचा को ठंडक प्रदान करता है, रोमछिद्रों को साफ़ करता है और अतिरिक्त तेल को संतुलित करता है। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने देना चाहिए ताकि स्किन को नेचुरल ग्लो मिल सके।

दही और मुल्तानी मिट्टी का पोषणदायक मेल

जब स्किन धूप से झुलस जाए और रूखी पड़ने लगे, तब दही के साथ मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग उसे संतुलित नमी और पोषण देने का बेहतरीन तरीका है। यह फेस पैक स्किन को सॉफ्ट बनाता है और रिंकल्स की शुरुआत को धीमा करता है। इसे सप्ताह में दो बार लगाना फायदेमंद होता है।

यह भी देखें Healthy Skin Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना अपनाएं ये 7 आसान टिप्स

Healthy Skin Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना अपनाएं ये 7 आसान टिप्स

हल्दी और मुल्तानी मिट्टी से करें टैनिंग का सफाया

हल्दी फेस पैक आजमाएं

गर्मियों में टैनिंग सबसे आम समस्या है। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और मुल्तानी मिट्टी स्किन को डीटॉक्स करती है। इन दोनों का मिश्रण त्वचा को ब्राइट और फ्रेश बनाता है। इससे त्वचा की रंगत में सुधार होता है और दाग-धब्बे भी हल्के पड़ने लगते हैं।

शहद और मुल्तानी मिट्टी से पाएं चमकदार त्वचा

अगर त्वचा बेजान और रूखी हो रही है, तो मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाकर फेस पैक बनाना उपयोगी होता है। शहद स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है और मुल्तानी मिट्टी अशुद्धियों को हटाती है। इस फेस पैक के नियमित उपयोग से त्वचा का खोया निखार वापस आता है।

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का रिफ्रेशिंग कॉम्बो

Tomato purey

टमाटर में मौजूद नैचुरल एसिड स्किन के पीएच को बैलेंस करते हैं और टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं। जब टमाटर का रस मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाया जाए, तो यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन को हटाकर चेहरे को नया रूप देता है।

यह भी देखें Home Remedies for Acne: इन घरेलू नुस्खों से पिंपल्स होंगे जड़ से खत्म, नहीं रहेगा एक भी दाग!

Home Remedies for Acne: इन घरेलू नुस्खों से पिंपल्स होंगे जड़ से खत्म, नहीं रहेगा एक भी दाग!

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें