स्किन केयर

काली गर्दन की छुट्टी सिर्फ 10 मिनट में! अपनाएं ये 3 घरेलू ट्रिक – पहली बार में दिखेगा फर्क

महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट को भूल जाइए! बस टमाटर, नींबू और बेसन से पाएं काली गर्दन से छुटकारा। आजमाएं ये नुस्खे और देखें फर्क पहली ही बार में!

By Divya Pawanr
Published on
काली गर्दन की छुट्टी सिर्फ 10 मिनट में! अपनाएं ये 3 घरेलू ट्रिक – पहली बार में दिखेगा फर्क

काली गर्दन एक आम लेकिन परेशान करने वाली स्किन समस्या है, जो अक्सर अनदेखी रह जाती है। यह न सिर्फ आपकी सुंदरता को कम करती है, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। काली गर्दन की छुट्टी सिर्फ 10 मिनट में पाई जा सकती है – वो भी बिना महंगे प्रोडक्ट्स के। घरेलू ट्रिक्स की मदद से आप पहली बार में ही फर्क महसूस कर सकते हैं। टमाटर, हल्दी, बेसन, नींबू और गुलाबजल जैसे साधारण तत्वों से आप इस स्किन प्रॉब्लम को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

यह भी देखें: पिंपल्स से छुटकारा पाना है तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे – मुंहासे होंगे गायब, चेहरा निखरेगा

टमाटर, कॉफी और हल्दी का जादुई मिश्रण

Haldi paste

टमाटर में मौजूद लाइकोपीन स्किन को नैचुरल रूप से लाइट करता है। जब इसे कॉफी और हल्दी के साथ मिलाया जाता है, तो यह स्क्रब और ट्रीटमेंट दोनों का काम करता है। कॉफी त्वचा को एक्सफोलिएट करती है और हल्दी स्किन को इंफेक्शन और डलनेस से बचाती है। इन तीनों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और गर्दन पर 5 मिनट स्क्रब करने के बाद 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धोने पर पहली बार में ही फर्क नजर आता है। यह प्रक्रिया सप्ताह में दो बार दोहराई जा सकती है।

यह भी देखें: कान पर निकलते हैं दर्दनाक पिंपल्स? जानिए इसकी वजह और 100% असरदार घरेलू इलाज

यह भी देखें होठों को बनाना है नेचुरली गुलाबी? जानिए 8 देसी नुस्खे जो बिना लिपस्टिक के देंगे परमानेंट असर!

होठों को बनाना है नेचुरली गुलाबी? जानिए 8 देसी नुस्खे जो बिना लिपस्टिक के देंगे परमानेंट असर!

नींबू, ग्लिसरीन और गुलाबजल का स्प्रे

नींबू स्किन को नैचुरली ब्लीच करता है, ग्लिसरीन नमी प्रदान करता है और गुलाबजल ठंडक और टोनिंग का काम करता है। इन तीनों को मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें और रोज रात को गर्दन पर स्प्रे करें। कुछ मिनटों बाद इसे कॉटन से पोंछ दें। इससे न केवल डेड स्किन निकलती है, बल्कि त्वचा मुलायम और उजली नजर आती है। लगातार प्रयोग से गर्दन का कालापन धीरे-धीरे गायब हो जाता है।

बेसन, दूध और शहद का पोषण पैक

Coffee haldi paste

बेसन एक प्राचीन स्किन क्लेंज़र है जो त्वचा से गंदगी हटाता है। दूध पोषण देता है और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। इन तीनों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। यह पैक सप्ताह में दो बार लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार आने लगता है और गर्दन साफ दिखने लगती है।

यह भी देखें: गैस और एसिडिटी का रामबाण इलाज! 10 साल पुरानी कब्ज भी होगी दूर, जानिए आयुर्वेदिक नुस्खा

यह भी देखें Olive Oil Benefits: ऑलिव ऑयल से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन! जानें चेहरे पर लगाने के 8 जबरदस्त फायदे

Olive Oil Benefits: ऑलिव ऑयल से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन! जानें चेहरे पर लगाने के 8 जबरदस्त फायदे

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें